Posts Tagged मुट्ठी में होगा …

सास ससुर को वश में करने का टोटका Totke For Control Someone

सास और बहू का झगड़ा आज हर घर में आम बात हो गई है। आज के दौर में ऐसा घर बड़ी मुश्किल से मिलेगा जहाँ पर सास बहू का झगड़ा न हो। कई बार ये झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनों साथ-साथ नहीं रहना चाहतीं और ये क्षण सबसे कठिन होते है। मात्र कुछ उपायों को करने से ये झगड़ा शांत हो सकता है। आइए जानें उन उपायों को।

सास को वश में रखने के वशीकरण टोटकेः

1. 13 दिन तक रोज़ आधी कटोरी दही लें और इसे एक पारदर्शी सफेद कपड़े से ढक दें और इसके ऊपर थोड़ी सी राख रख दें। अब कटोरी को रात भर ऐसे ही छोड़ दें ताकि राख दही का पानी सोखती रही। सुबह राख को अलग एक मिट्टी के मटके में इकठ्ठा कर लें और दही किसी मंदिर में चढ़ा दें। ऐसा रोज़ करें। तेहरवें दिन ऐसा करने के बाद राख से भरे हुए मटके को किसी नदी या समुद्र में बहा दें। राख अगर उपलों (गाय के गोबर से बने) की या फिर कच्चे कोयलों की हो तो अच्छा है। ये उपाय बहू द्वारा किया जाना चाहिए। इससे सास वश में होती है तथा घर में लड़ाई-झगड़ा नहीं होता है।

2. गाय के गोबर का दीपक बनाकर उसमें गुड़ तथा मीठा तेल डालकर जलाएं। फिर इसे घर के मुख्य द्वार के मध्य रखें। इस उपाय से सास-बहू में झगड़ा नहीं होता है और सास वश में रहती है।

3. सास का वशीकरण करने के लिए रोटी पर काली स्याही से सास का नाम लिखकर काली कुतिया को खिला दें।

4. घर में बर्तन गिरने टकराने की आवाज़ न आने दें।

5. घर के मुख्य द्वार के बाहर श्वेत आर्क का पौधा लगाने से अथवा पूजा स्थल पर श्वेतार्क गणेशजी की प्रतिमा स्थापित करने से भी सास-बहू का झगड़ा नहीं होता है।

, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,

Leave a comment